Pages

Wednesday, July 15, 2015

Shani Rahu Dosh Nivaran Navgraha Shanti Diksha Mahotsav - Kailash Narayan Dham (New Delhi)

Date: 15, 16, 17, 18 July, 2015
           
Venue: Kailash Narayan Dham, E-1077, Saraswati Vihar, Pitampura, New Delhi-110034

Phone : 011-27011676, 09013859760, 09560771209


सांसारिक जीवन के संचालन  में सभी नवग्रहों का पूर्ण रूपेण क्रियात्मक रूप में योगदान रहता है और इन्हीं ग्रहों की क्रिया के फलस्वरूप जीवन में सदस्थितियां  और विषम परिस्थितियां निर्मित होती हैं । अतः जीवन की अधोगामी क्रियाओं को समाप्त करने के लिए जो भी कुग्रहों का प्रभाव है उस तपिश के भाव को पूर्ण रूपेण समाप्त कर जीवन में हर स्वरुप में सुस्थितियाँ  निर्मित की जा सके और सांसारिक जीवन धर्म, अर्थ, काम की पूर्णता से निर्मित हो सके । इसी हेतु ऐसे श्रेष्ठमय देव कार्य, मनसा पूजा और भगवन जगदीश के अवतरण दिवस पर नवग्रहों को पूर्ण अपने अनुकूल संचालित करने और राहु-शनि वक्री दोष निवारण हेतु सद्गुरुदेव जी व्यक्तिगत रूप से साधकों से मिलकर उन्हें साधना, पूजन, हवन, दीक्षा से आपूरित करेंगे । 


No comments:

Post a Comment