Wednesday, July 25, 2012

Meetings of Revered Gurudev at Kailash Siddhashram (Delhi) in July 2012

Date: 25, 26, 27 July 2012

Venue: Kailash Siddhashram
             46, Kapil Vihar,
             Pitampura, New Delhi

Telephone:011-27351006

---------------------------------------------------------------------------------------

प्रत्येक साधना निशुल्क (All Sadhanas Free)
कैलाश सिद्धाश्रम (Kailash Siddhashram)
सदगुरुदेव सच्चिदानन्द महाराज, प्रभु निखिलेश्वरानन्दजी के आशीर्वाद से गुरुदेव कैलाश श्रीमाली जी कैलाश सिद्धाश्रम में प्रत्येक साधक शिष्य को निम्नांकित साधना प्रयोग निशुल्क सम्पन्न करायेंगे |
समस्त साधकों एवं शिष्यों के लिए यह योजना कार्तिक मास से प्रारम्भ कि गई है, इसके अंतर्गत विशेष दिवसों पर दिल्ली एवं जोधपुर में पूज्य गुरुदेव के निर्देशन में यह साधनाएं पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न होती हैं | यदि श्रद्धा व विश्वास हो, तो उसी दिन से साधनाओं में सिद्धि का अनुभव भी होने लगता है |
कामदेव दीक्षा (Kaamdev Diksha)
कामदेव रति दीक्षा तो बालक से लेकर वृद्ध तक सभी के लिए आवश्यक है जो जीवन में आकर्षण, सम्मोहन, ऊर्जा, शक्ति, ज्ञान, सौन्दर्य, पराक्रम, बल बुद्धि चाहते हैं और यही हमारी साधना का आधार है | इसलिए अनंग को भगवान की उपाधि से विभूषित किया गया है | सृष्टि में ‘काम’ नहीं है तो यह सृष्टि बंजर है क्योंकि सृष्टि का आधार ही ‘प्रकृति’ और ‘पुरुष’ का मिलन है | इस चराचर जगत में जो कुछ भी दृश्यमान और अदृश्यमान है वह काम और रति का ही विस्तार है | यह दीक्षा प्राप्त करने से पुरुष एवं स्त्री दोनों में आकर्षण में वृद्धि होती है | निराशा की भावना समाप्त हो जाती है | अपने कार्य हेतु नई ऊर्जा प्राप्त होती है | यह दीक्षा तो प्रत्येक के लिए वरदान है |

धनवर्षिणी धनदा यक्षिणी दीक्षा  (Dhanvarshini Dhanda Yakshini Diksha)
यक्षिणी नाम से डरने की आवश्यकता नहीं है | यक्षिणी एक विशेष जाती से सम्बन्धित होती है | देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर स्वंय इसी जाती से सम्बन्धित हैं | अतः यक्षिणी सिद्ध करने के उपरान्त धन –ऐश्वर्य आदि दूर कैसे रह सकते हैं | यक्षिणी सिद्ध होने के बाद वह मित्रवत् रहती है, जिसके फलस्वरूप वह साधक के मार्ग में आने वाली छोटी-छोटी बाधाऐं स्वतः ही समाप्त कर देती है | धनवर्षिणी धनदा यक्षिणी दीक्षा साधक के जीवन की समस्त धन सम्बन्धी इच्छाएं पूर्ण करती है | यह साधना सम्पन्न कर साधक अपने जीवन में दरिद्रता को कोसों दूर ढकेल देता है और सुख समृद्धि युक्त तथा ऐश्वर्य युक्त जीवन की प्राप्ति करता है तथा यक्षिणी जीवन भर साधक के अनेक कार्यों को भी सम्पन्न करती है |

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-

कैलश सिद्धाश्रम , 46 ,कपिल विहार ,कोहट मेट्रो स्टेशन के पास , पीतमपुरा
दिल्ली, पिन - 110034
फ़ोन – 011-27351006

For more information contact:

Kailash Siddhashram
46, Kapil Vihar (Near Kohat Metro Station),
Pitampura, New Delhi-110034
Contact Number: 011-27351006


Related Posts:

  • २०, २१, २२ जून, २०१२ – प्रत्येक साधना निशुल्क कैलाश सिद्धाश्रम सदगुरुदेव सच्चिदानन्द महाराज, प्रभु निखिलेश्वरानन्दजी के आशीर्वाद से गुरुदेव कैलाश श्रीमाली जी देल्ही आश्रम कैलाश सिद्धाश्रम में प्रत्येक साधक शिष्य को निम्नाक… Read More
  • Meetings of Revered Gurudev at Kailash Siddhashram (Delhi) in June 2012 Date: 20, 21, 22 June 2012 Venue: Kailash Siddhashram              46, Kapil Vihar,         &nbs… Read More
  • Celebration of 31st Wedding Anniversary of Revered Gurudev and Mataji प्रातः स्मरणीय सच्चिदानन्द जी महाराज और सदगुरुदेव जी के आशीर्वाद फलस्वरूप परम प्रिय गुरुदेव श्री कैलाश चन्द्र श्रीमालीजी और माताजी शोभा देवी जी के सुखमय गृहस्थ जीवन के ३१ वर्ष पूर्ण होने के शुभ व श्रेष्ठ अवसर पर आप सभी ७ जुल… Read More
  • Meetings of Revered Gurudev at Kailash Siddhashram (Delhi) in July 2012 Date: 6, 7, 8 July 2012 Venue: Kailash Siddhashram              46, Kapil Vihar,            &… Read More
  • Free Sadhanas to be Imparted by Revered Gurudev at Kailash Siddhashram in the Month of July 2012 प्रत्येक साधना निशुल्क (All Sadhanas Free) दिल्ली – ६,७,८,२५,२६,२७ जुलाई, २०१२ (Delhi – 6,7,8,25,26,27 July, 2012) जोधपुर – ९,१०,११ जुलाई २०१२  (Jodhpur – 9,10,11 July, 2012) कैलाश सिद्धाश्रम (Kailash Siddhashram) सदग… Read More

0 comments:

Post a Comment