Pages

Saturday, July 7, 2012

Celebration of 31st Wedding Anniversary of Revered Gurudev and Mataji

प्रातः स्मरणीय सच्चिदानन्द जी महाराज और सदगुरुदेव जी के आशीर्वाद फलस्वरूप परम प्रिय गुरुदेव श्री कैलाश चन्द्र श्रीमालीजी और माताजी शोभा देवी जी के सुखमय गृहस्थ जीवन के ३१ वर्ष पूर्ण होने के शुभ व श्रेष्ठ अवसर पर आप सभी ७ जुलाई २०१२ (7July,... 2012) को कैलाश सिद्धाश्रम में शिव स्वरुप गुरुदेव एवं शोभायमान माताजी का शाक्षी भूत आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को शिव पार्वती युक्त सौभाग्यमय बनाएं और जीवन में गणपति, कार्तिकेय, ऋद्धि-सिद्धि एवं शुभ-लाभ कि अक्षुण्णता प्राप्त करें


इस शुभ व श्रेष्ठ अवसर पर शिव स्वरुप गुरुदेव एवं शोभायमान माताजी से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर आप पावन श्रावण मास में

१. शिव गौरी दीक्षा


२. रूद्र शक्ति युक्त दीर्घायु दीक्षा


३. अखण्ड सौभाग्य सावित्री दीक्षा


४. कार्तिकेय विजय श्री दीक्षा

प्राप्त करें

आप सभी से निवेदन है कि इस शुभ अवसर पर कैलाश सिद्धाश्रम पहुँच कर शिव स्वरुप गुरुदेव एवं शोभायमान माताजी से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर विशेष शक्तिपात दीक्षा प्राप्त करें. पूज्यपाद गुरुदेव एवं माताजी की ३१ वीं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में उनके सम्मुख उपस्थित होकर, इस विशेष अवसर पर उनसे आशीर्वाद एवं शक्तिपात दीक्षा प्राप्त करना आपके जीवन का विलक्षण अवसर होगा

इस पावन पर्व पर कैलाश सिद्धाश्रम दिल्ली में आप सभी पूरे गुरु परिवार की ओर से हृदय भाव से आमंत्रित हैं

पता – कैलाश सिद्धाश्रम, ४६, कपिल विहार, कोहट मेट्रो स्टेशन के पास, पीतमपुरा, नई दिल्ली – ११००३४


फोन – ०११-२७३५१००६ (011-27351006)

No comments:

Post a Comment