Pages

Friday, May 18, 2012

जो साधक बद्रीनाथ में आयोजित सदगुरु मंजुल महोत्सव में सम्मिलित नहीं हो सकते

जो साधक किसी कारणवश २,३ और ४ २०१२ को बद्रीनाथ में आयोजित सदगुरु मंजुल महोत्सव में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं, परन्तु वे इस महोत्सव में विशेष रूप से प्रदान की जाने वाली दीक्षाओं और साधनाओंहैं जैसे की तारा लक्ष्मी दीक्षा, अखण्ड शिव गौरी सौभाग्...यवती दीक्षा, सिद्धाश्रम गमन दीक्षा, कपाल कुण्ड साधना को प्राप्त करना चाहते को अब अपने स्थान पर ही प्राप्त कर सकते हैं

सदगुरुदेव निखिलेश्वरानंदजी की असीम कृपा से, पूजनीय कैलाश गुरुदेवजी फोटो द्वारा शक्तिपात दीक्षा बद्रीनाथ से ही प्रदान करेंगे

इसके लिये आपको ३ जून से पहले केवल अपना और अपने प्रियजनों का फोटो और साथ में १५००/- (1500/-) का डिमांड ड्राफ्ट या मनीऑर्डर “प्राचीन मंत्र यन्त्र विज्ञान” के नाम पर भेज दें
आप चाहे तो उक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यू.आई.टी., जोधपुर प्राचीन मंत्र यंत्र विज्ञान खाता क्रमांक ३१७६३६८१६३८ (31763681638)अथवा आई.डी.बी.आई., चौपासनी रोड, जोधपुर कैलाश श्रीमाली खाता क्रमांक ००५८१०४०००३८११२३ (0058104000381123) में भेज कर भी शक्तिपात दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं

फोटो एवं डिमांड ड्राफ्ट / मनीऑर्डर भेजने का पता है :

प्राचीन मंत्र यंत्र विज्ञान


१-सी , पंचवटी कॉलोनी, रातानाडा, जोधपुर (राजस्थान)


फोन: ०२९१-२५१७०२५ (0291-2517025)


मोब : ०७५६८९३९६४८ (07568939648)


फैक्स: ०२९१-२५१७०२८ (0291-2517028)

फोटो एवं डिमांड ड्राफ्ट / मनीऑर्डर भेजने के बाद आप ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपनी दीक्षा के बारे में ज्ञात करवा दीजिए



No comments:

Post a Comment